बिहार में डेवलपमेंट काफी तेजी से हो रहा है. आगे आने वाले समय में कई जिलों में 391 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. ये सभी रकम को रेलवे के ओवरब्रिज और ROB बनाने के लिए खर्च किया जायेगा. राज्य के बक्सर, पटना, औरंगाबाद, लखीसराय और मुजफ्फरपुर में ये सभी ROB बनाया जायेगा.

अभी इन जिलों में रेलवे फाटक पर जब भी ट्रेन गुजरती है तो लोगो के फाटक बंद होने के कारण रुकना होता है. लेकिन जब यह ROB बन जायेगा तब ऊपर से ट्रेन गुजर जाएगी. और लोगो को इंतजार भी नहीं करना होगा. सभी यात्री ROB के सहारे क्रॉस कर जायेगे.

बिहार सरकार ने रेलवे सेवाओं के उन्नतिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पांच जिलों में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिजों की घोषणा की है। इस परियोजना के तहत, 391 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह परियोजना न केवल रेल नेटवर्क को मजबूत बनाएगी, बल्कि स्थानीय आदिवासी समुदायों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी।

बता दें की बक्सर में 2 ROB बनाने को मंजूरी मिल गई है. बाकि पटना जिले में एक और औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और लखीसराय में एक-एक रेल ओवरब्रिज बनने वाला है. बक्सर वाला ROB डुमरांव-वरुणा रेलवे स्टेशनों के बीच बनाया जायेगा. इसमें लगभग  57 करोड़ रूपये खर्च होंगे.

आइये जानते है किस जिले में कितनी की लागत से कहा पर बन रहा है ROB.

PlaceCost (in INR)
औरंगाबाद55,39,72,000
मुजफ्फरपुर48,60,000
लखीसराय67,29,12,000
बक्सर (डुमरांव-वरुणा)57,44,54,000

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...