बिहार में गर्मी से राहत मिलने वाली है. IMD मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिनों तक लगातार बारिश के आसार है. बिहार समेत इस लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा राज्य शामिल है। इन राज्यों में बारिश के कारण बिहार के अधिकतम तापमान में काफी कमी आएगी. साथ ही उष्ण लहर भी नहीं चलेगी.
बीते दिन उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फ़बारी हुई थी. जिसमे कारण उधर से नमी वाली हवा उत्तर प्रदेश के उत्तरी इलाके होती हुई बिहार के उत्तरी और पूर्वी जिलों के तापमान में कमी का कारण बनी. साथ ही बंगाल की खाड़ी में कुछ हलचल के कारण भी बिहार के उत्तर पूर्वी जिलों में मुसलाधार बारिश की सम्भावना जताई गई है. जिलों में बारिश हो सकती है उनमे किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, सुपौल जैसे जिले शामिल है.
आगामी सोमवार के रात से मौसम में बदलाव होगा. तेज हवाए चलने के साथ रात को बिजली चमकने के भी आसार है. उमस बढ़ते ही अचानक बारिश शुरू होगी. वहीँ दूसरी तरफ उत्तर पूर्वी राज्य जैसे असम, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में भी बारिश की सम्भावना है . इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ ठनका भी गिरने के आसार है.
बिहार के बाकि शेष जिलों में गर्मी की ताप जारी रहेगी. लेकिन अधिकतम तापमान 41 डिग्री से ऊपर जाने की सम्भावना कम है. आगे आने वाले लगभग एक सप्ताह यानि 7 दिन तक लगातार उत्तरी बिहार में बारिश के कारण बिहार के अन्य जिलों में तापमान में कमी आएगी.