ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक मायूस करने वाली खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार की जननायक एक्सप्रेस समेत लगभग 45 से ऊपर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेन के रूट में बदलाव कर दिया गया है. सभी यात्री को अपने ट्रेन की समय सारणी को एक बार चेक करना चाहिए. फिर घर से निकलना चाहिए. यहाँ हम आपको उन में से कुछ ट्रेन के बारे में सुचना देंगे.

बता दें की पंजाब के अमृतसर से बिहार के दरभंगा जाने वाली ट्रेन अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस रेल गाड़ी जिसकी गाड़ी संख्या 15212 है उसको कैंसिल कर दिया गया है. इतना ही नहीं इसके साथ 46 अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार कई ऐसी ट्रेन भी जिनके रूट को 12 मई तक बदल दिया गया है.

बिहार के भागलपुर से वैष्णो देवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 15097 है के रूट में बदलाव कर दिया गया है. यह ट्रेन सप्ताह के सिर्फ एक दी चलती है. इसके अलावा बिहार के कटिहार से अमृतसर के बिच चलने वाली गाड़ी संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस के रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री को एक बार नए समय सारणी और रूट की जानकारी लेनी चाहिए.

यहाँ कुछ गाड़ियों के नाम और ट्रेन नंबर दिए गए है जिनमे बदलाव की खबर आ रही है :
जननायक एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 15212
अमरनाथ एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 15097
आम्रपाली एक्सप्रेस – ट्रेन नंबर 15707

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...