बिहार के समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-सकरी जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण बिहार की कई ट्रेनों के मार्ग और समय सारणी में बदलाव किया गया है. मिली जानकारी अनुसार दरभंगा-सकरी जंक्शन वाले रूट पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के कारण आने वाले कुछ दिनों के लिए इस रूट के कई ट्रेन के परिचालन में बदलाव होगा.
बता दें की जिन यात्रियों को हावड़ा-नई दिल्ली वाले रूट जसीडीह रेलखंड होते हुए यात्रा करनी है वो एक बार ट्रेन के रूट को जरुर कन्फर्म कर लें. क्योकि कई ट्रेन को गंतव्य स्टेशन से पहले ही वापिस या फिर निरस्त कर दिया गया है. सभी यात्रियों को ट्रेन पकड़ने से पहले परिवर्तित मार्ग की जानकारी होनी चाहिए नहीं तो आपको जाना कही और है और आप कहीं और पहुच जायेंगे.
इस इंटरलॉकिंग के काम से सबसे ज्यादा किऊल-जसीडीह वाले रेल रूट प्रभावित हुआ है. सिर्फ मार्ग बदलना ही नहीं बल्कि कई ट्रेन को तो कैंसिल ही कर दिया गया है. इसी कड़ी में ट्रेन संख्या 13185 ( सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस) सियालदह से जयनगर जाती है यह ट्रेन लहरिया सराय तक ही जाएगी. वहीँ से वापस सियालदह लौट जाएगी.
वहीँ इसकी डाउन ट्रेन जिसकी संख्या 13186 ( जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस) जयनगर से लहरिया सराय तक ही जाएगी. वहीँ से यह जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस वापिस जयनगर चली जाएगी. यह नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य जल्दी ही समाप्त कर लिया जायेगा और ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेगी.