रेलवे ने बिहार के गया से खुल कर आनंद विहार को जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार की घोषणा की है. इस सन्दर्भ में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गया- आनंद विहार विशेष के फेरे का विस्तार किया जा रहा है. ताकि सभी यात्री को यात्रा करने में सुविधा हो. इन दिनों जनरल डब्बे की हालत बहुत ख़राब रहती है. लोग जैसे-तैसे सफ़र करने को विवश है. किसी भी रेगुलर ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है. ट्रेनों की प्रतीक्षा सूचि काफी लम्बी है.
बता दें की गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल के तारीख और समय सारणी में बदलाव किया गया है. गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब दिनांक 14 मई, 16 मई, 18 मई, 20 एवं 22 मई, 2024 को गया से चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन गया से शाम 6 बजे रवाना होगी .गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल गया से खुल कर सासाराम, डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) होते हुए प्रयागराज और कानपुर के रास्ते होते हुए अगले दिन सुबह 9:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
इस विशेष ट्रेन का परिचालन यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. इस महत्वपूर्ण पहल से गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिल सके और उन्हें यात्रा के लिए अतिरिक्त विकल्प प्रदान किया जा सके. इस निर्णय से ट्रेन में भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी. ट्रेन संख्या 03639 के परिचालन में विस्तार से यात्रियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा.
गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 03639)
तारीखें: 14, 16, 18, 20 एवं 22 मई, 2024
समय: गया से शाम 6:00 बजे (18:00)
रूट: सासाराम, डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन), प्रयागराज, कानपुर होते हुए
आगमन: अगले दिन सुबह 9:15 बजे (09:15) आनंद विहार
आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल (ट्रेन संख्या 03640)
तारीखें: 15, 17, 19, 21 एवं 23 मई, 2024
समय: आनंद विहार से दोपहर 12:00 बजे (12:00)
रूट: कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम होते हुए
आगमन: अगले दिन सुबह 5:00 बजे (05:00) गया