Bihar Weather Update: मई और जून का महिना मौसम के हिसाब से उतार चढ़ाव वाला होता है. इन दोनों महीने में कभी बहुत ज्यादा गर्मी होने लगती है तो कभी आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने लगती है. बिहार समेत पुरे देश में अभी यही हो रहा है. बिहार में मई महीने में थोड़ी बारिश भी हुई है और थोड़ी भीषण गर्मी भी पड़ी है. पिछले 48 घंटे में बिहार में लगभग 19 जिलों में हीट वेव के अलर्ट जारी है. लेकिन अब धीरे-धीरे मौसम करवट ले रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 से 36 घंटे में बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा , मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में आंधी – तूफान के साथ जमकर बारिश होने की सम्भावना है. वर्तमान में इन इलाकों में अभी लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है. दरभंगा , समस्तीपुर, पटना और मधुबनी के कुछ जगहों पर वर्षा हो रही है. बाकि जगहों पर कभी भी मौसम करवट ले सकती है और बारिश शुरू हो सकती है.
बीते दिन राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हालाँकि पटना में भी तेज हवा चल रही लेकिन उमस लगातार बढती जा रही है. वहीँ रोहतास, कैमूर, सिवान , भागलपुर, गोपालगंज और बांका में अभी बारिश की कोई सम्भावना नहीं है. बीच – बीच में आंधी तूफान आ सकती है. जिससे तापमान 39 से 40 डिग्री के आसपास हो सकती है.
बिहार में मानसून को लेकर भी ख़ुशी की खबर है. बिहार में इस वर्ष मानसून समय से पहले आ रही है. जानकारी के अनुसार बिहार में इस बार मानसून 12 जून से 18 जून के बीच प्रवेश करेगी. इस वर्ष मानसून की रफ़्तार थोड़ी तेज है. पूर्णिया और किशनगंज के रस्ते मानसून के बिहार में प्रवेश करने की सम्भावना है. आइये जानते है बिहार के कुछ महत्वपूर्ण जिलों में तापमान के बारे में :
| जिला | तापमान (अधिकतम) |
| पटना | 39 |
| मुजफ्फरपुर | 38 |
| भागलपुर | 36 |
| समस्तीपुर | 38 |
| दरभंगा | 37 |