बढती भीड़ में यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाये गए है. साथ कई ट्रेन में फेरे में बढ़ोतरी की गई है. जिन यात्री को ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलने में दिक्कत हो रही है. वो यात्री निम्नलिखित ट्रेन में एक बार जरुर चेक करें . छुट्टियों के मौसम में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. रेलवे ने 03639/03640 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सेवा को विस्तारित करने का निर्णय लिया है.
गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर: 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अप
प्रस्थान तिथि: 24, 26, 28 और 30 मई, 2024
प्रस्थान समय: गया से 18:00 बजे
गंतव्य समय: अगले दिन 09:15 बजे आनंद विहार
आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल डाउन
ट्रेन नंबर: 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल
प्रस्थान तिथि: 25, 27, 29 एवं 31 मई, 2024
प्रस्थान समय: आनंद विहार से 12:00 बजे
गंतव्य समय: अगले दिन 05:00 बजे गया
ठहराव और समय सारणी:
ट्रेन नंबर 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
गया
प्रस्थान समय: 18:00 बजे
सासाराम
डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन)
प्रयागराज
कानपुर
आनंद विहार
आगमन समय: 09:15 बजे अगले दिन
ट्रेन नंबर 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल
आनंद विहार
प्रस्थान समय: 12:00 बजे
कानपुर
प्रयागराज
डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन)
सासाराम
गया
आगमन समय: 05:00 बजे अगले दिन