बिहार में कहीं धुप है तो कहीं बारिश है. पश्चिम बंगाल से उठी चक्रवाती तूफान रेमल ने पूर्वी और दक्षिण पूर्वी जिलों में जोरदार बारिश करवा दिया है. वहीँ दुसरे तरफ बिहार के पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी इलाकें में भीषण गर्मी पड़ रही है. इन जगहों पर अधिकतम तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है. यह तापमान इस वर्ष का सबसे ज्यादा तापमान है. यहाँ का टेम्परेचर सामान्य से 8 डिग्री ऊपर चला गया है.
चक्रवाती तूफान रेमल का असर बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, सीतामढ़ी , शिवहर, पूर्णिया और कटिहार में देखने को मिला है. इस सभी जिलों में कहीं-कहीं मध्यम और हल्की बारिश के साथ तेज हवा चली है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार आगे आने वाले 48 घंटे तक इन सभी जिलों में बारिश होती रहेगी. बीते रात हुए बारिश के कारण यहाँ का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री निचे आ गया है.
आगे आने वाले 4-5 दिनों के लिए किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के आसपास रहेगा. साथ ही न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से भी निचे जा सकता है. अब बात पश्चिमी और मध्य बिहार की करते है. पश्चिमी बिहार में गर्मी से लोगो का बुरा हाल है. बीते दिन औरंगाबाद के अधिकतम तापमान 48 डिग्री को लगभग छू गया है. इसी के साथ औरंगाबाद बिहार का सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाला जिला बन गया है.
औरंगाबाद, रोहतास, गया , अरवल, नालंदा, बक्सर, सासाराम इन सभी जिलों में उष्ण लहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहाँ तापमान सामान्य से 8 डिग्री तक ऊपर जा चूका है. दिन बार चिलचिलातीधुप और उमस से लोगो का हालत ख़राब हो गया है. इन जगहों पर अगले 48 घंटे में बारिश का कोई अनुमान नहीं है.
राजधानी पटना का भी पारा 42 डिग्री पर पहुच गया है. पटना का तापमान थोडा कम है लेकिन उमस के कारण यहाँ 50 डिग्री जैसा फीलिंग आ रहा है. हालाँकि पटना के ऊपर आसमान में आंशिक बादल छाये हुए है. जिसके कारण गर्म हवा ऊपर नहीं निकल पा रही है. उमस बढ़ी हुई है. अगले 48 घंटे में पटना में छिटपुट जगह पर बुन्दाबुन्दी की संभवना है. लेकिन गर्मी से राहत अभी नहीं मिलेगी.