बिहार के ऐसे नागरिक जो बिहार से दिल्ली की यात्रा करते है उनके लिए के लिए एक नई और उत्साहित करने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है की यह वन्दे भारत ट्रेन पटना से दिल्ली तक का सफ़र मात्र 9 घंटे में पूरा कर लेगी. अगर ऐसा हुआ तो यह बिहारियों के लिए रेलवे द्वारा एक शानदार तौहफा माना जायेगा.
मालूम हो की वर्तमान में राजधानी पटना से दिल्ली के बीच कई प्रमुख ट्रेन चलती है. जिसमे सबसे प्रमुख है राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, और तेजस एक्सप्रेस. इन सभी ट्रेनों को पटना से दिल्ली की यात्रा में लगभग 13 से 14 घंटे का समय लगता है. लेकिन नई परिचालन होने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस इस दूरी को केवल 9 घंटे में तय करेगी.
जानकारी के लिए आपको बता दे की पटना से दुसरे रूट के लिए कई वन्दे भारत ट्रेन चलाई गई है. जिसमे पटना – न्यू जलपाईगुड़ी वन्दे भारत ट्रेन, पटना – हावड़ा वन्दे भारत ट्रेन और पटना – लखनऊ (गोमती नगर) सबसे प्रमुख है. अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने वाला है. वो है पटना – दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस का.
वंदे भारत एक्सप्रेस की विशेषताएँ
इस पटना वाले वंदे भारत एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव चेयरकार श्रेणी का 1 कोच और वातानुकूलित चेयरकार के 7 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 52 सीटें और वातानुकूलित चेयरकार में 478 सीटें होंगी. ट्रेन के अन्दर आपको एयरोप्लेन जैसा अनुभव होगा . इसमें स्लीपर बोगी नहीं होगी. पूरी ट्रेन चेयर कार में होगी.
समय और शेड्यूल
इस ट्रेन रेलवे बोर्ड जल्द ही इस ट्रेन के शेड्यूल और समय की जानकारी जारी करेगा. हालांकि अभी तक पटना-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के चलाए जाने को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन मीडिया में ऐसी खबरे है की रेलवे इसपर विचार विमर्श कर रही है. इसपर कभी भी निर्णय लिया जा सकता है. यह माना जा रहा है कि इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.
रूट और रफ्तार
नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार प्रति घंटा 130 किलोमीटर हो सकती है. हालाँकि अभी कोई भी वन्दे भारत ट्रेन अपनी पूरी रफ़्तार से नहीं चल रही है. इस ट्रेन के परिचालन के साथ ही पता चलेगा की कितनी रफ़्तार होगी. यह ट्रेन 9 घंटे में पटना से आरा, बक्सर, और डीडीयू होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.