बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रहने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी ने हाल ही में एक नया आदेश जारी करते हुए बताया है कि जिले के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. इस E-KYC के लिए आगामी 15 जून आखिरी तारीख तय की गई है.
इस आदेश के तहत यदि राशन कार्ड के धारक इस निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उन्हें राशन कार्ड के माध्यम से अनाज नहीं मिल पाएगा. इसीलिए जिन किसी का भी E-KYC नहीं हुआ है वो जल्द से जल्द अपना वेरीफाई करवा लें.
ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक-नो योर कस्टमर) प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य लाभुकों की पहचान को सत्यापित करना है. आज के डिजिटल ज़माने में अब तो सभी प्रक्रिया में ई-केवाईसी अनिवार्य होता जा रहा है. इससे सिस्टम को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि राशन कार्ड का लाभ सही और योग्य व्यक्ति को मिल रहा या नहीं. ई-केवाईसी के माध्यम से लाभुकों के आधार कार्ड को उनके राशन कार्ड से जोड़ा जाता है.
निशुल्क ई-केवाईसी सुविधा
पदाधिकारी ने बताया कि ई-केवाईसी प्रक्रिया सभी जविप्र (जन वितरण प्रणाली) दुकानों पर निशुल्क की जाएगी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के मोबाइल पर संपर्क कर लाभुक इस प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए लाभुकों के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. अगर किसी के पास आधार नहीं है तो वो पहले आधार बनवाए फिर जा कर राशन कार्ड को वेरीफाई करवाए.
क्या करें लाभुक?
- ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करें: सभी राशन कार्ड लाभुक 15 जून तक अपने निकटतम जविप्र दुकान पर जाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर लें.
- आधार कार्ड बनवाएं: यदि अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो तुरंत आधार कार्ड बनवाएं.
- सूचना प्राप्त करें: प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क कर ई-केवाईसी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें.