बिहार का पश्चिमी क्षेत्र पूरा लू के चपेट में है. उस जगहों पर भीषण गर्मी हो रही है. औरंगाबाद जिला में बीते दिन का तापमान 43 डिग्री को छू गया है . यह कोई आम बात नहीं थी. बिहार में कुछ दिन पहले 48 डिग्री का टेम्परेचर पिछले 50 वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पिछले 50 वर्षो में ऐसी गर्मी कभी नहीं पड़ी थी. इससे पहले सन 1970 में बिहार का अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री दर्ज किया गया था. अब पिछले दिन औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम रिपोर्ट की माने तो बिहार के मध्य और पूर्वी और उत्तरी हिस्से में बारिश हो रही है. बीते रात समस्तीपुर में तेज हवा चलनी शुरू हो गई है. समस्तीपुर में लगभग 11 बजे रात तो तेज हवा के साथ बारिश की सम्भावना बन गई थी. लेकिन बारिश नहीं हुई. मगर बारिश का माहौल बन रहा है. इसके अलावा दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया में भी जोरदार बारिश होने की सम्भावना है.
इन सभी जिलों का तापमान अब सामान्य से 5 डिग्री निचे आ गया है. आगे 48 घंटे में वैशाली, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना में भी तेज हवा के साथ बारिश होने की पूरी सम्भावना है. वर्तमान में समस्तीपुर में 20 से 25 किमी प्रति घंटे में रफ़्तार से ठंडी हवा चल रही आसमान में बादल छाए हुए है. वहीँ दूसरी तरफ पश्चिमी बिहार तो पूरी तरह से उष्ण लहर एक चपेट में है. औरंगाबाद, अरवल, बक्सर, आरा, रोहतास, नवादा, भोजपुर में भीषण गर्मी है. यहाँ का तापमान 44 डिग्री के आसपास है.
इसी के साथ देश में मानसून की खुशखबरी भी आ चुकी है. केरल में इस वर्ष 14 दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दिया है. इस वर्ष नार्थ ईस्ट और केरल दोनों जगह एक ही बार मानसून आया है. बिहार में जून 15 के बाद मानसून का आगमन होगा. उसके बाद बिहार में भीषण गर्मी ख़त्म हो जाएगी. दिन रात बारिश शुरू होगी. तेज हवा चलेगी और मौसम सुहाना रहेगा.