प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojna) : ऊर्जा का आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में लगातार सरकार नया नया स्कीम और योजना लांच कर रही है. कभी प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप स्कीम तो कभी प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तरह उर्जा से आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सरकार कई तरह के बेनेफिट्स और सब्सिडी दे रही है. कुसुम योजना के तहत किसानों को उनकी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि प्रदान की जा रही है. योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करना है. इस योजना के तहत बिहार समेत देश के सभी किसानों को उनकी जमीन पर सोलर प्लेट लगवाने के लिए प्रोत्साहन राशी दे रही है.

बता दें की पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को कुल 1.5 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट की सहायता मिलेगी. यहाँ पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही सब्सिडी दे रही है. प्रति मेगावाट सोलर पावर प्लांट के लिए 1.05 करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्रदान करेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए का अनुदान देगी.

बैंकिंग सहयोग
बीते दिन किसानों को सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए लोन देने के लिए विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एक बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में देश के लगभग सभी सरकारी बैंक शामिल हुए थे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे. इन बैंकों ने किसानों को सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए लोन देने पर सहमति जताई है।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...