बीते 20 जून को बिहार में मानसून की एंट्री हो चुकी है. बिहार में कई ऐसे जिलें है जहाँ खूब बारिश हुई है और हो रही है. किशनगंज और सुपौल में तो पिछले 15 दिनों से ताबड़तोड़ बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण इन दोनों जिले में बाढ़ के हालात पैदा हो रहे है. इसके अलावा सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया , भागलपुर और कटिहार में भी खूब मानसून की बारिश हुई है.
लेकिन बिहार में कुछ ऐसे भी जिलें है जहाँ मानसून को पहुचने में अभी कम से कम 4 दिनों का वक्त लगने वाला है. राजधानी पटना समेत पुरे पश्चिमी बिहार में अभी भी प्रचंड गर्मी है. पटना में अधिकतम तापमान तो ज्यादा नहीं है लेकिन हवा में 84% के आसपास नमी होने कारण उसम वाली गर्मी ने परेशान कर रखा है. पटना का आज का अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने वाला है. वहीँ पटना के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार भी है.
इसके अलावा औरंगाबाद, बक्सर, आरा, सिवान, अरवल जैसे जिलों में भी अगले 48 घंटे में मूसलाधार बारिश के अलर्ट जारी कर दिए गए है. लेकिन इन सभी जिलों में अभी भीषण गर्मी हो रही है. औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने वाला है वहीँ न्यूनतम तापमान 30 के निचे भी जा सकता है अगर बारिश हुई तो.
जैसा की हम जानते है की 20 जून को बिहार में मानसून की बारिश शुरू हुई थी, लेकिन अब मानसून भागलपुर और रक्सौल के पास आकर रुक गया है. वहां से अगले 48 घंटे में निकल कर पुरे सूबे में फैलने के आसार जताए गए है. भागलपुर से निकलते ही मानसून बेगूसराय, पटना , समस्तीपुर , गया , दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी में प्रवेश करेगा.