बिहार के पटना में सोना और चांदी के भाव में लगातार कमी देखि जा रही है. सोना और चांदी में रेट में कमी का कारण सप्लाई में कमी माना जा रहा है. हालाँकि अभी लग्न का समय चल रहा है. फिर भी भाव में उछाल नहीं देखि जा रही है. राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है.
जहाँ पिछले महीने ही 24 कैरेट सोने की कीमत 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुँच गई थी. वहीँ आज के भाव के हिसाब से राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में 27 जून को सोने के भाव में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 74,000 रुपये पर पहुंच गई. और 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 66,500 रुपये रहा है. इसके अलावा आज 18 कैरेट सोने का भाव भी प्रति 10 ग्राम 56,000 रुपये पर चल रहा है.
सोना तो सोना चांदी भी गिरावट में पीछे नहीं है. पटना सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में 2000 रुपये की गिरावट आई है. अगर हम चांदी की आज की रेट की बात करें तो सोने की तरह ही इसकी कीमतों में भीऔंधे मुह गिरी है. आज चांदी की कीमत कल की तुलना में 2000 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गई है. आज चांदी 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है जबकि कल तक यह 88,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी.