पटना बिहार में आज सोने और चांदी की कीमतों में फिर से गहमागहमी देखि गई. पटना सर्राफा बाज़ार में एक बार फिर से तेजी लौट आई है. सोना तो छोड़ दीजिये अब तो चांदी में एक दिन 2000 हजार रुपया भागने लगा है. वहीँ सोने की कीमतों में ₹600 की तेज़ी आई है. जो निवेशक आ से 5 से 6 दिन पहले निवेश किये थे उनको अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है .
लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है की अभी लग्न का समय में यह तेजी जारी रहेगी. निवेशकों और ग्राहकों में उत्साह बढ़ गया है. यह बढ़ोतरी बाजार में सोने की बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति का परिणाम है. सोने की कीमतों में बढ़ोतरी से सोने के आभूषणों और निवेश के अन्य विकल्पों की मांग में भी इजाफा होने की संभावना है.
चांदी के रेट में भी ₹2000 की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है. चांदी की कीमतों में यह उछाल निवेश के लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह धातु मुद्रास्फीति के समय में सुरक्षित निवेश मानी जाती है. निचे दिए गए है पटना सर्राफा बाज़ार के वर्तमान सोना और चांदी के भाव.
07 जुलाई 22 कैरेट सोने : 68,100 रुपया/10 ग्राम
24 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम 75,950 रुपए
कल तक 24 कैरेट सोने 75,350 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
22 कैरेट सोने का भाव कल तक 67,700 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
आज 18 कैरेट सोने का भाव भी 57,300 रुपए हो गया है.
कल चांदी का भाव 90,000 रुपया प्रति किलो चल रही थी.
आज चांदी 92,000 रुपया प्रति किलो हो गया है.