बिहार से परिचालन होने वाले सभी नियमित ट्रेन में फिर से भीड़ बढ़ गई है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 03007, हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जुलाई तक बढ़ा दिया है. यह ट्रेन बिहार के कई शहरों से होकर गुजरेगी. वर्तमान में इस ट्रेन में कई सीटें खाली हैं. कई सारी सीट स्लीपर और कई सारी सीट AC कोच में खाली है.
यह ट्रेन किऊल-जसीडीह रेलखंड से होकर गुजरेगी और मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, और बक्सर होते हुए राजस्थान के खातीपुरा में अपनी यात्रा पूरी करेगी. हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार यात्रियों के लिए राहत की बात है खासकर उन लोगों के लिए जो इन प्रमुख स्टेशनों से सफर करते हैं. मोकामा से लेकर बक्सर तक के सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी बिहारके यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
ट्रेन का नंबर: 03509
ट्रेन का नाम: हावड़ा-खातीपुरा एक्सप्रेस
थर्ड एसी (3AC):
09 जुलाई: 381 सीटें खाली
16 जुलाई: 526 सीटें खाली
23 जुलाई: 557 सीटें खाली
30 जुलाई: 577 सीटें खाली
स्लीपर क्लास (SL):
09 जुलाई: वेटिंग
16 जुलाई: वेटिंग
23 जुलाई: 188 सीटें खाली
30 जुलाई: 217 सीटें खाली
सेकेंड एसी (2AC):
09 जुलाई: 111 सीटें खाली
16 जुलाई: 112 सीटें खाली
23 जुलाई: 134 सीटें खाली
30 जुलाई: 135 सीटें खाली
फर्स्ट एसी (1AC):
09 जुलाई: 06 सीटें खाली
16 जुलाई: 12 सीटें खाली
23 जुलाई: 14 सीटें खाली
30 जुलाई: 14 सीटें खाली