Arshdeep Singh: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को पिछले साल उतनी लोग जानते भी नहीं होंगे. लेकिन साल 2024 के T20 World Cup में उनकी परफोर्मेंस ने उनकी जिंदिंगी की किस्मत ही बदल दी है. आपको हम बता दे की साल 2024 के T20 World Cup में भारतीय टीम को विजय दिलाने में एक अहम योगदान निभाई है अर्शदीप सिंह जिसे कोई भी आसानी से नहीं भूल सकता है.
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह जो बाएं हाथ एक अच्छे तेज गेंदबाज है. जिन्होंने साल 2024 के T20 World Cup में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 17 विकेट अपने नाम किये थे. अर्शदीप सिंह का टीम इंडिया में यह शानदार प्रदर्शन से अब उनको बहुत जल्द ही टेस्ट टीम में भी एंट्री होने वाली है. जिसपर फ़िलहाल अभी विचार किया जा रहा है.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की अर्शदीप सिंह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ज़रिए भारत की टेस्ट टीम में लाने के बारे में सोचा जा रहा है. हालाकिं अभी उनको टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने के लिए पहले दिलीप ट्रॉफी के कुछ घरेलू रेड-बॉल गेम खेलने के लिए कहा गया है. जो 5 सितंबर से शुरू होने वाले है. उसके बाद हो सकता है उसको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरिज के लिए टीम में शामिल कर लिया जाएँ.
भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक 6 अंतराष्ट्रीय वनडे मैच और 52 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं. वनडे में उन्होंने 18.40 की औसत से 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19.10 की औसत से 79 विकेट झटक लिए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास के 16 मैचों में अर्शदीप ने 49 विकेट अपने नाम कर चुके है.