Bhagalpur Delhi Special Train: आगामी पर्व – त्योहारों के मद्देनजर को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों को खास सुविधा देने के लिए कई सारे स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसी बिच रेलवे ने भागलपुर के रास्ते से होकर दिल्ली जाने वाले दो नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इस स्पेशल ट्रेन को चलने से दिल्ली से बिहार के भागलपुर जीले आने वाले लोगों को खास सुविधा होंगे.
रेलवे द्वारा चलाने वाले इस दो नई स्पेशल ट्रेनें में एक ट्रेन मालदा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन है. जिसकी गाड़ी संख्या 03413 है. जो मालदा टाउन जंक्शन से प्रत्येक गुरुवार और रविवार के दिन शाम के 19:15 बजे निकलती है. और बिहार के भागलपुर जंक्शन में रात के 23:27 बजे पहुँचती है. वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे अपने अंतिम स्टोपिज दिल्ली जंक्शन पहुंचती है.
फिर दिल्ली से वापसी में मालदा टाउन जंक्शन जाने वाली ट्रेन की संख्या 03414 है. जो प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार के दिन दिल्ली से रात के 21:40 चलती है. और रास्ते में बिहार के भागलपुर, पटना और दानापुर जंक्शन होते हुए उतर प्रदेश के लखनऊ और वाराणसी जंक्शन होते हुए अपने अंतिम स्टोपिज मालदा टाउन जंक्शन में तीसरे दिन सुबह 6:55 बजे में पहुंचती है.
इसके आलावा भागलपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03483 और 03484 है. जो भागलपुर के रास्ते मंगलवार और शनिवार के दिन चलती है. वही यह स्पेशल ट्रेन सितंबर माह में 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 तारीख को चलेगी जबकि अक्टूबर माह में यह स्पेशल ट्रेन 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 और 31 तारीख को चलेगी.