बिहार के कई जिलों में डीजल और पेट्रोल के दामों में उतार-चढ़ाव होता ही रहता है. प्रतिदिन सुबह बिहार के सभी जिलों में डीजल और पेट्रोल का नया रेट फिक्स होता है. ऐसे में कुछ जिलों में कभी डीजल और पेट्रोल के भाव बढ़ जाते है तो कभी घट भी जाते है. इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे की कुछ जिलों में जहां ईंधन की कीमतों में कमी आई है वहीं कुछ जिलों में ये महंगे भी हो गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार बिहार के सुपौल, मधुबनी, और अररिया जैसे जिलों में डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी देखी गई है. सीतामढ़ी में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे की कमी आई है, वहीं मधुबनी में 23 पैसे और अररिया में 35 पैसे सस्ता हुआ है.
बिहार में कुछ ऐसे भी जिलें है जहाँ तेल महंगा भी हो गया है. बेगूसराय और मुंगेर जैसे जिलों में ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं. बेगूसराय में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे का इजाफा हुआ है और मुंगेर में यह 38 पैसे महंगा हो गया है. मुजफ्फरपुर में भी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे की वृद्धि देखी गई है.
सीतामढ़ी जिले में डीजल कल के तारीख में 93.15 रुपया प्रति लीटर बिक रहा था वहीँ आज की कीमत 92.99 रुपया हो गया है. कीमतों में 16 पैसे की कमी आई है. मधुबनी में डीजल 23 पैसे की कमी हुई है. मधुबनी में आज डीजल 93.30 रुपया मिल रहा है वहीं कल की कीमत 93.53 रुपया प्रति लीटर हो गई है.
बेगूसराय जिले में डीजल के दामों में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. बेगूसराय में कल डीजल 91.75 रुपया प्रति लीटर मिल रहा था वहीँ आज की कीमत 91.96 रुपया हो गई है. मुंगेर जिला में में डीजल की कीमतें 38 पैसे बढ़ी हैं. मुंगेर में कल की कीमत 92.24 रुपया थी वहीँ आज की कीमत 38 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 92.62 रुपया प्रति लीटर हो गई है.