जब से बिहार में मानसून की एंग्री हुई है तब से कुछ जिलों में डेली बारिश हो रही है. आपको बता दें की बीते 20 जुलाई को बिहार में मानसून का आगमन हुआ था. तब से समस्तीपुर, किशनगंज, भागलपुर, कटिहार, खगरिया, सुपौल, पूर्णिया , मधेपुरा और सहरसा में लगातार बारिश हो रही है. इन सभी जिलों में प्रति दिन बारिश हो रही है. अभी तक तो हल्की हल्की बौछारे हो रही थी लेकिन अब मूसलाधार बारिश के दिन आ रहे है.
जैसे जैसे जुलाई का महिना आगे बढ़ रहा है बिहार के सभी जिलों पर मानसून की पकड़ और मजबूत होती जा रही है. राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार की राजधानी पटना में भी बीते दिन कई स्थान पर थोड़ी-थोड़ी बारिश हुई है. लेकिन पटना में अगले 72 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
बारिश होने से अब तपिश वाली गर्मी पूरी तरह से ख़त्म हो गई है. लेकिन अभी भी उमस वाली गर्मी कायम है. बारिश के कारण हवा में नमी की मात्रा लगातार बढ़ रही है. शाम के वक्त तो बिहार में आद्रता 80% तक चली जाती है. जिसके कारण कई बार बारिश होते हुए भी पसीना चलता रहता है. बिहार के पश्चिमी जिलों में सबसे देर से मानसून आया है. लेकिन बक्सर, औरंगाबाद, गया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज , सिवान सारण , वैशाली , दरभंगा, सीतामढ़ी , शिवहर में अगले 48 घंटे में घनघोर बारिश होने के आसार है.
इसके अलावा बिहार के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बन रहा है. इस चक्रवातीय परिसंचरण के कारण कई जिलों में तेज हवा की आंधी के साथ बिजली गिरने और मूसलाधार बारिश के आसार है. पुरे बिहार में काले बादल का आना और जाना शुरू हो गया है. कभी कभी रिमझिम बारिश भी होती रहती है.
मौसम रिपोर्ट की माने तो इस वर्ष पिछले कई वर्ष की तुलना में अधिक बारिश होगी. जुलाई और अगस्त पुरे महीने बारिश होने के आसार है.