जब से बिहार की राजधानी पटना के अलावा चार और जिलों में मेट्रो ट्रेन परिचालन की घोषणा की गई है तब से उन चारो जिलों के लोगो में एक ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें की अब पटना के अलावा चार और ऐसे जिलें है जहाँ मेट्रो ट्रेन परिचालन को लेकर हरी झंडी दे दी गई है. उन जिलों में मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और दरभंगा का नाम शामिल है. अब मुजफ्फरपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है.
मुजफ्फरपुर जिलें में मेट्रो परिचालन को लेकर अब शहर में कवायद शुरू कर दी गई है. अधिकारों के उन जगहों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है जहाँ जहाँ मेट्रो स्टेशन बनाये जायेंगे. उन सभी रूट को अंकित किया जा रहा है जहाँ मेट्रो के परिचालन से लोगो सबसे ज्यादा फायेदा होगा. मुजफ्फरपुर के जिन जगहों पर सबसे ज्यादा किचकिच होती वहां मेट्रो चलाया जायेगा.
मुजफ्फरपुर मेट्रो रूट और स्टेशन
मुजफ्फरपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत वर्तमान में शहर के काटी, मोतीपुर एवं साहेबगंज बाजार तक मेट्रो नेटवर्क विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. हालाँकि अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से मेट्रो की परिचालन शुरू होकर शहर के सभी हाई ट्रैफिक इलाके से होती हुई मेट्रो का रूट हो सकता है.
मुजफ्फरपुर मेट्रो के रूट में साहेबगंज और माधोपुर को भी इस मेट्रो रूट में शामिल करने का विचार किया जा रहा है. इन रूटों का चयन इसलिए किया गया है ताकि शहर के प्रमुख इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके और लोगों का सफर आसान हो सके. अभी मेट्रो के लिए अधिकारयों के बैठक लगातार चल रही है . उम्मीद ये की जा रही है की जल्दी ही कुछ निष्कर्ष हमारे सामने होगी.