बिहार में अब जैसे-जैसे दिन बीत रहा है. वैसे-वैसे मानसून को लेकर कई बाते सामने आने लगी है. कई तरह के मौसम रिपोर्ट देखने को मिल रही है. कुछ रिपोर्ट का कहना है की बिहार में इस वर्ष मानसून की बारिश देर से शुरू होगी और कुछ रिपोर्ट का कहना है इस साल मानसून अपने निर्धारित समय 15 जून के आसपास बरसने लगेगी. अब देखना ये है की कौन सी रिपोर्ट सही होती है. जो भी हो लेकिन वर्तमान में बिहार गर्मी से परेशान हो चूका है.
पटना स्थित मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजधानी पटना समेत पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अरवल, औरंगाबाद, बक्सर, आरा, भोजपुर , सिवान और नालंदा में अत्यधिक गर्मी को लेकर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. यहाँ का अधिकतम तापमान 45 डिग्री को छूने को है. इन जिलों में ये एक दैनिए स्थिति है.
बिहार के लगभग 17 जिलों में लू चलने के येलो अलर्ट जारी है. मुजफ्फरपुर, हाजीपुर , बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, बख्तियारपुर जैसे जिलों में 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गर्म हवा ने गर्मी को और बढ़ा दिया है. हवा में नमी की मात्रा 70% तक पहुच गई है. जिससे उमस हो रही है. और कम तापमान में भी ज्यादा गर्मी महसूस होती है. अब आइये मानसून की बात करते है.
देश में बिहार , झारखण्ड, उत्तर प्रदेश , दिल्ली को छोड़कर सभी दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में मानसून का आगमन हो चूका है. महानगर मुंबई भी अब मानसून की बारिश से झूम उठा है. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भी मानसून की बारिश हुई है. पश्चिम बंगाल में भी मानसून की बारिश हुई है. नार्थ ईस्ट स्टेट में मेघालय , त्रिपुरा, असाम, सिक्किम , मिजोरम जैसे राज्यों में भी मानसून अब बरसने लगा है.
अब बारी बिहार , उत्तर प्रदेश , दिल्ली और पंजाब और हरियाणा की है. सबसे पहले बिहार में मानसून का आगमन होगा. वर्तमान में मानसून बंगाल के इस्लामपुर के कम दवाब वाले क्षेत्र में रुक गया है. वहां से निकलकर ही मानसून आगे बढेगा बिहार के किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा.