बिहार में मानसून के आगमन को लगभग 10 दिन से ऊपर हो गये है. अब मानसून पुरे बिहार में फ़ैल चूका है. प्रतिदिन सभी जिलों में थोड़ी थोड़ी बारिश होने लगी है. बिहार का अधिकतम तपमान में काफी कमी आई है. बिहार के पटना का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पास आ गया है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से निचे चला गया है.
तापमान तो कम है लेकिन अभी भी बिहार में उमस वाली गर्मी हो रही है. उमस वाली गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर आ रही है. पटना स्थित मौसम विभाग ने जानकारी दी है की आने वाले दिनों में उमस वाली गर्मी से निजात मिलने वाली है और झमाझम बारिश होने की संभावना है. अब समय आ गया है जब गर्मी को अलविदा कहा जा सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में गरज-बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. किशनगंज, सुपौल, खगरिया, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, भागलपुर, मधेपुरा, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भारी बारिश तेज हवा के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की सम्भावना जताई गई है.
रात को मेघ गर्जन के साथ अचानक रिमझिम बारिश शुरू होगी. मौसम विभाग ने इन जिलों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. धीरे-धीरे रिमझिम बारिश मूसलाधार बारिश में बदल जायेगा. आइये जानते है बिहार के कुछ प्रमुख जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बारे में :
पटना (Patna)
अधिकतम तापमान: 34°C
न्यूनतम तापमान: 26°C
गया (Gaya)
अधिकतम तापमान: 35°C
न्यूनतम तापमान: 25°C
भागलपुर (Bhagalpur)
अधिकतम तापमान: 33°C
न्यूनतम तापमान: 27°C
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)
अधिकतम तापमान: 32°C
न्यूनतम तापमान: 26°C
दरभंगा (Darbhanga)
अधिकतम तापमान: 33°C
न्यूनतम तापमान: 26°C