बिहार में मौजूदा मानसून का हाल काफी बदलता हुआ नजर आ रहा है. सूबे के कई जिलों में बारिश रुक गई है. कुछ दक्षिणी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री को फिर से छू रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी पूर्वी और उत्तरी जिलें है जहाँ आंधी-तूफान, मेघ गर्जन और भारी बारिश का सिलसिला जारी है. दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पटना, भागलपुर और बेगूसराय जैसे जिलों में मौसम का यह असामान्य बदलाव देखने को मिल रहा है.
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है. अधिकांश जिला भीषण उमस वाली गर्मी के चपेट में आ चूका है. जुलाई महीने में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष के मानसून में औसतन से कम बारिश हुई है. जुलाई महीने में सभी वर्ष इतनी ही उमस होती है लेकिन इस वर्ष बारिश कम होने की वजह से गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है. जानकारी के अनुसार जुलाई में अब तक तीन सौ मिमी बारिश हो चुकी है. यह बारिश पिछले वर्ष की तुलना में 17% से 20% कम है.
राजधानी पटना का अभी स्थिति अच्छी नहीं है. आसमान में बादल छाने के वजह से हवा से हवा में आद्रता की मात्रा बढ़ गई है. यहां का तापमान 32°C है और अधिकांश समय बादल छाए रहते हैं. हालांकि अधिकतम तापमान तापमान की अनुभूति 38°C है. हवा की दिशा दक्षिण की ओर है जिसकी गति 12 किमी/घंटा है.
नमी को लेकर काफी गर्मी हो रही है. यहां की आर्द्रता 68% है. शाम होते होते यह मात्रा 80% से ऊपर चली जाती है . वातावरण को और भी उमस भरा बना रही है. इन सबके बीच कुछ जिलों का अधिकतम तापमान फिर से 40°C तक पहुँच रहा है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार सावन महीने में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.