राजधानी पटना में लगातार हो रही बारिश ने तापमान तो निचे जा चूका है लेकिन उमस वाली गर्मी से अभी राहत नहीं मिली है. शहर वासी उमस वाली गर्मी के कारण व्याकुल हो जाते है. लेकिन एक बार फिर मानसून की मेहरबानी हो सकती है. बीते दिन पटना का मौसम बारिश के कारण अच्छा रहा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के पटना समेत कुछ जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में मानसून सक्रिय रहेगा. बक्सर, अरवल, आरा, वैशाली, हाजीपुर, बख्तियारपुर, औरंगाबाद, गया में भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही कुछ इलाकों में बिजली चमक के साथ वज्रपात की सम्भावना भी है. लगभग 20 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चल सकती है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है खासकर पटना के मैदानी इलाके में वज्रपात की संभवना जताई गई है.
बिहार के अन्य जिलों में भी मानसून की अच्छी बारिश हो रही है. समस्तीपुर , दरभंगा, सीतामढ़ी , मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, सुपौल, अररिया जैसे इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इन सभी जिलों में तापमान तो निचे चला गया है लेकिन अब भारी बारिश के कारण दूसरी समस्या खड़ी हो रही है.