बिहार में यात्रियों की बढ़ती भीड़ ने एक बार फिर से रेलवे को सोचने को मजबूर कर दिया है. अब गर्मी छुट्टी ख़त्म हो चुकी है. लोग फिर से अपने काम पर लौट रहे है. जिसके कारण सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. जानकारी मिल रही है की पटना से पुरी, हावड़ा और थावे के बीच चल रही तीन जोड़ी ट्रेन के समय सारणी में बदलाव कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार इस 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को बढ़ाया जा रहा है. पटना से पुरी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार कर अब 26 सितम्बर तक परिचालन कर दिया गया है. पटना हावड़ा पटना स्पेशल ट्रेन अब 29 सितम्बर तक चलेगी. और पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन अब 30 सितम्बर तक चलेगी.
पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या: 03215/03216
परिचालन अवधि: 01 अगस्त से 30 सितंबर तक
गाड़ी संख्या: 03215
समय: पटना जंक्शन से दोपहर 12:10 बजे खुलेगी.
थावे जंक्शन पर शाम 17:40 बजे पहुचेगी.
गाड़ी संख्या: 03216
समय: थावे जंक्शन से शाम 18:25 बजे खुलेगी.
पटना जंक्शन पर रात 23:45 बजे पहुँचेगी.
पटना-पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या: 03230/03229
ट्रेन नाम: पटना-पुरी-पटना स्पेशल
परिचालन तिथि: 01 अगस्त से 27 सितंबर तक
गाड़ी संख्या: 03230
परिचालन दिन: प्रत्येक गुरुवार
गाड़ी संख्या: 03229
परिचालन दिन: प्रत्येक शुक्रवार
पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन
विस्तार की अवधि: 04 अगस्त से 29 सितंबर तक
गाड़ी संख्या: 02024
परिचालन दिन: प्रत्येक रविवार
गाड़ी संख्या: 02023
परिचालन दिन: प्रत्येक रविवार