गया-कोयंबत्तूर स्पेशल ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव, अब धनबाद से होगी शुरुआत
बिहार में रेलवे के तरफ से जानकारी मिल रही है की रेलवे ने गया-कोयंबत्तूर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया है. जानकारी के अनुसार आपको हम बता दें की अब यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गया के बजाय झारखण्ड के धनबाद से चलेगी. रेलवे ने इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. अब यह ट्रेन धनबाद से निर्धारित समय पर चलेगी और गया, कोयंबत्तूर समेत अन्य स्टेशनों पर अपने पुराने वाले टाइम टेबल पर रूकती हुई अपने प्रस्थान को जाएगी. आपको बता दें की इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन धनबाद से शुरू होगा. लेकिन गया और कोयंबत्तूर के मध्य इसका ठहराव और समय पहले जैसा ही रहेगा रहेगा. ट्रेन अपने मार्ग में आने वाले प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. आइये जानते है इस ट्रेन की समय सारणी के बारे में :
गाड़ी संख्या 03679 (धनबाद-कोयंबत्तूर):
प्रस्थान (धनबाद): प्रत्येक शनिवार को 16:10 बजे
ठहराव:
नेसुब गोमो: 16:40 बजे
पारसनाथ: 17:00 बजे
हजारीबाग रोड: 17:23 बजे
कोडरमा: 18:02 बजे
गया: 19:30 बजे (यहां से प्रस्थान 19:35 बजे)
गाड़ी संख्या 03680 (कोयंबत्तूर-धनबाद):
प्रस्थान (कोयंबत्तूर): प्रत्येक मंगलवार को 07:50 बजे
ठहराव:
गया: 08:55 बजे (यहां से प्रस्थान 09:00 बजे)
कोडरमा: 10:25 बजे
हजारीबाग रोड: 11:00 बजे
पारसनाथ: 11:18 बजे
नेसुब गोमो: 11:48 बजे
धनबाद: 13:00 बजे
यह ट्रेन निम्नलिखित जगह से होते हुए गुजरेगी
धनबाद
नेसुब गोमो
पारसनाथ
हजारीबाग रोड
कोडरमा
गया
कोयंबत्तूर
डेहरी ऑन सोन