Bihar Weather Report
Bihar Weather Report

बिहार के लोग एक बार फिर से गर्मी झेलने के लिए तैयार रहिये क्यों की पटना मौसम विभाग ने सूबे के अधिकांश जिलें में तापमान बढ़ने की अलर्ट जारी कर दिया है. बीते सप्ताह में बिहार के लगभग सभी जिलों में मुसलाधार बारिश हुई थी. जिससे बिहार के सभी जिलों में तापमान सामान्य से 4 डिग्री निचे था. लेकिन अब बारिश थम सी गई है . और लगातार आसमान में धुप निकलने लगी है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री और बढ़गे के अनुमान है.

IMD के रिपोर्ट के अनुसार बिहार के सिवान, सारण , बक्सर , भोजपुर, रोहतास , औरंगाबाद, गया , कैमूर, गोपालगंज जैसे जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस सभी जिलों के अधिकतम तापमान में बेतहासा वृद्धि हो सकती है. विभाग के अनुसार इस सभी जिलों में तापमान 42 से 44 डिग्री के आसपास हो सकती है. इन सभी जिलों में बारिश की कोई सम्भावना नहीं है.

लेकिन बिहार के उत्तर पूर्वी इलाकें जैसे की किशनगंज, अररिया, मधुबनी , दरभंगा, सीतामढ़ी, सहरसा, खगरिया , समस्तीपुर, सुपौल और मधेपुरा में उत्तरी पहाड़ के तराई का दवाब बना हुआ है. इन सभी जिलों में हल्की और मध्यम बारिश के आसार भी है. ये सभी ग्रीन जोन है. लेकिन जिस तरह से तापमान में वृद्धि हो रही है उस हिसाब से यहाँ भी बारिश की सम्भावना कम है.

बता दें की मई का महिना प्री-मानसून का महिना होता है. इस महीने में आंधी – तूफान और मूसलाधार बारिश होती है. मई के पहले 15 दिन में तो ऐसा ही हुआ लेकिन जैसे- जैसे मई का महिना अपने दुसरे पड़ाव में आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे प्री मानसून का असर भी ख़त्म होता दिखाई दे रहा है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम से सुखी गरम हवा ने लोगो को और गर्मी का अहसास करवा रहा है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...