Bihar Weather News: एक बार फिर से बिहार का मौसम करवट ले चूका है. पिछले 7 दिनों से पुरे बिहार में भीषण गर्मी थी. लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. लेकिन एक बार फिर से बिहार का मौसम बदल गया है. पिछले 48 घंटे से लगातार 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है. सबसे खास बात यह है इस हवा में नमी भी है. जिसके कारण बिहार के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से निचे आ गया है.
पश्चिम बंगाल से उठी रेमल तूफान का असर बिहार पर होगा शुरू हो गया है. समस्तीपुर , सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज , अररिया में तेज हवा चलनी शुरू हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार आज रात में बिहार में उत्तरी पूर्वी जिलों में भारी बारिश की सम्भंवना जताई गई है.
बता दें की बिहार के कुल 19 जिलों में आंधी – तूफान के साथ मूसलाधार बारिश के सम्भावना जताई गई है. इसके अलावा 30 से 40 किमी प्रति घंटे से नमी युक्त हवा चलने के आसार है. यह नमी युक्त हवा पश्चिम बंगाल के तरफ से आ रही है. मौसम विभाग ने सभी लोगो को बारिश के दौरान ओलावृष्टि और वज्रपात से बचने की सलाह दी है.
आने वाले 28 मई से 30 मई तक बारिश की सम्भावना बताई गई है. भागलपुर , नवादा, नालंदा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज , पटना बक्सर , भोजपुर जैसे कई जिलों में मध्यम और हल्की बारिश के आसार है. इसके अलावा तेज गति से हवा चलती रहेगी. रविवार के शाम से मौसम ने करवट ली थी. उस वक़्त से अभी तक समस्तीपुर, मधेपुरा, मधुबनी, पटना और हाजीपुर में थोड़ी-थोड़ी देर पर हल्की बारिश होती रही है.
बारिश होने और नमी युक्त हवा के चलने से इन सभी जिलों का तापमान सामान्य से 4 डिग्री निचे चला गया है. आइये जानते है बिहार के 5 प्रमुख जिलों के तापमान के बारे में :
पटना (Patna):
अधिकतम तापमान: 40°C
न्यूनतम तापमान: 27°C
गया: 42°C
न्यूनतम तापमान: 28°C
भागलपुर (Bhagalpur):
अधिकतम 39°C
न्यूनतम तापमान: 26°C
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur): न्यूनतम तापमान: 27°C
सीवान (Siwan):
अधिकतम तापमान: 44°C