Champions Trophy 2025: हर साल क्रिकेट में कोई अच्छी टूर्नामेंट होती रहती है. अभी हाल ही में साल 2024 के जून महीने में ICC t20 वर्ल्ड कप हुआ था जो अमेरिकामें खेला गया था. इस ICC t20 वर्ल्ड कप को भारत ने अपने नाम किया. हालाकिं इससे पहले साल 2023 में ICC ODI वर्ल्ड कप खेला गया था जिसकी मेजबानी भारत ने किया था. मगर इस ICC ODI वर्ल्ड कप का ख़िताब ऑस्टेलिया ने भारत को हराकर अपने नाम किया था.
वही अब साल 2025 में Champions Trophy खेला जायेगा जिसकी मेजबानी पाकिस्तानी टीम को करनी है. इसके लिए पीसीबी ने काफी समय पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की पाकिस्तान टीम को इस ICC टूर्नामेंट में मेजबानी करने की अनुमति लगभग 28 साल बाद मिली है. क्योकिं पाकिस्तानी टीम ने अपना आखरी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी साल 1996 में की थी.
हालाकिं इस ICC Champions Trophy में भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा करती है की नहीं, इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है. वही इसी बिच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान टीम की पीसीबी को इस Champions Trophy 2025 की मेजबानी बरक़रार रखने की एक अहम सलाह दी है. कुछ दिने पहले बासित अली ने अपने यूट्यूब चेनल के जरिए कहा की इस बार चैम्पियन ट्रॉफी पाकिस्तान में ही होगी.
जिसे इस Champions Trophy को खेलना है वह पाकिस्तान आएं वही जिसे नहीं खेलना है वह पाकिस्तान नहीं आएं. मगर इस बार की चैम्पियन ट्रॉफी तो पाकिस्तान में ही खेली जायेगी. हालाकिं बेसिल अली ने आगे कहा की इस Champions Trophy 2025 होने से पहले बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों को पकिस्तम के खिलाफ मैच खेलने के लिए पाकिस्तान दौरा करना पड़ेगी. जिसमे भी सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जायेगा.