Cyclone Remal: दो दिन की बारिश के बाद बिहार में फिर से गर्मी बढ़ रही है. बीते 48 घंटे में छिटपुट बारिश हुई है. बिहार का अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री को फिर से छूने को है. ज्यादातर जिलों में चिलचिलाती धुप के साथ उमस वाली गर्मी है. हवा में नमी की मात्र बढ़ गई है. जिससे तापमान 40 के ऊपर नहीं गया है. साथ ही 20 से 25 किमी के गति से हवा चल रही है. लेकिन बंगाल की खाड़ी से कुछ अलग ही तरह की खबर आ रही है.
मौसम जानकारों ने रिपोर्ट दी है की बंगाल की खाड़ी में कम दवाब के कारण चक्रवाती तूफान बन गया है. जो अगले एक दो घंटे में पश्चिम बंगाल के तट से टकराने वाली है. लगभग 102 किमी प्रति घंटे से तूफान चलेगी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, उड़ीसा , बिहार , त्रिपुरा, मेघालय में मुसलाधार बारिश होने के आसार है. आइये जानते इस तूफान का बिहार और आसपास के क्षेत्रों पर क्या असर होगा.
‘रेमल’ नामक यह तूफान बंगाल की खाड़ी से होकर उत्तरी पश्चिम बंगाल , उत्तरी बिहार, उत्तरी मध्य बिहार, और पूर्वी बिहार में प्रवेश कर सकता है. किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी , समस्तीपुर में मूसलाधार बारिश के साथ 90 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से आंधी तूफान की सम्भावना बन गई है. इसके अलावा वज्रपात – ठनका भी गिरने की पूरी सम्भावना है.
अगले 48 घंटे के अन्दर बिहार में रेमल चक्रवाती तूफान की स्थिति बन गई है. तूफान का असर पुरे बिहार , झारखण्ड, उत्तरी उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा. वर्तमान में बिहार में तो उमस वाली गर्मी है. ज्यादातर जिले में 40 डिग्री के आसपास तापमान है. रेमल तूफान से पहले बिहार का तापमान 41 देग्रे को पार कर सकता है.