डीजल और पेट्रोल के मूल्य में होने वाले परिवर्तन आम जनता को सीधे प्रभावित करते हैं. इसके अलावा व्यापार और अर्थव्यवस्था पर भी असर डालते हैं. वर्तमान में देश में सभी महानगर के डीजल और पेट्रोल के भाव के कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन छोटे-मोटे शहरों में डीजल और पेट्रोल के रेट में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इन मूल्यों के तेजी से बदलने के कई कारण हो सकते हैं. जिनमें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तानाशाही, ऊर्जा संयंत्रों की क्षमता, तेल आवंटन और अर्थव्यवस्था के साथ संबंधित नीतियों का प्रभावित हो सकता है.
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल और पेट्रोल के भाव में अभी स्थिरता बना हुआ है. दिल्ली में डीजल 87.62 रुपया प्रति लीटर है और पेट्रोल 94.72 रुपया प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपया और डीजल 90.76 रूपए है, वहीँ चेन्नई में डीजल 92.34 और पेट्रोल 92.34 रुपया प्रति लीटर है. और महानगर मुंबई की बात करे तो 104.21 रुपया प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है तो 92.15 रुपया का डीजल.
आइये जानते है कहाँ-कहाँ कम हुआ और कहाँ बढ़ गया है : उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल में भाव में 19 पैसे ही बढ़ोतरी हुई है. वहीँ डीजल के भाव में 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा अलीगढ़ में पेट्रोल 23 पैसा, डीजल 26 पैसा, अहमदनगर में पेट्रोल 57 पैसा और डीजल 54 पैसा महंगा होगा गया है.
वहीँ दुसरे तरफ गुजरात के अहमदाबाद में 6 पैसा डीजल और पेट्रोल दोनों सस्ता हो गया है. अजमेर में 18 पैसा पेट्रोल और 15 पैसा डीजल, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 105.70 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. जो कल के मुकाबले 52 पैसा महंगा है. वहीँ डीजल पटना में 92.53 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है जो की कल के मुकाबले 49 पैसा महंगा है.