आज बिहार समेत देश की विभिन्न जगहों पर डीजल और पेट्रोल की कीमतें कमी आई है. जहाँ-जहाँ डीजल और पेट्रोल के भाव में कमी आई है वहां के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में कटौती आम जनता के लिए सुखद समाचार है. डीजल और पेट्रोल के भाव का गिरना उनके दैनिक जीवन को सस्ता और आसान बनाता है.
आइये सबसे पहले बिहार की बात करते है. बिहार में पटना, लक्खीसराय , समस्तीपुर, सारण, सिवान, सहरसा, रोहतास , सुपौल में डीजल और पेट्रोल के भाव में गिरावट हुआ है. पटना में आज 16 पैसा डीजल सस्ता हुआ है. पटना का आज का भाव 92.37 प्रति लीटर है. वहीँ समस्तीपुर में 45 पैसा गिर कर 92.00 रुपया प्रति लीटर है. सारण में 36 पैसा गिर कर 92.44 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. गया जिला में 38 पैसा कम हुआ है. यहाँ का भाव 92.94 प्रति लीटर है.
अब पेट्रोल के बारे में जानते है: अररिया में पेट्रोल 28 पैसा सस्ता हुआ है. यहाँ पेट्रोल 106.81 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. बांका में पेट्रोल 106.26 रुपया मिल रहा है जो की पिछले दिन की मुकबले 40 पैसा सस्ता है. वहीँ गया में 106.14 रुपया प्रति लीटर है जो की बीते दिन के मुकबले 41 रुपया सस्ता है. राजधानी पटना में 105.53 रुपया चल रहा है. यह कल के मुकाबले 17 पैसा सस्ता है.
देश के सभी महागर के डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई दिल्ली, कोलकाता, बंगलौर और मुंबई के इंधन का प्राइस स्थिर है. लेकिन चेन्नई में 13 पैसा डीजल और पेट्रोल महंगा हो गया है. नई दिल्ली में डीजल 87.62 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है और पेट्रोल 94.72 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपया और डीजल 92.15 रुपया है. कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपया और डीजल 90.76 रुपया है.