एक रिपोर्ट के अनुसार electric Bajaj pulsar दो वेरिएंट में लांच हो सकती है दोनों वेरिएंट में केवल बैटरी क्षमता का अंतर है electric Bajaj pulsar के पहले वेरिएंट का एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए है.

और दूसरे वेरिएंट का एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए है इस electric Bajaj pulsar बाइक में आपको 10000 वाट का मोटर पावर होगा और इस बाइक में 5 kWh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है.

इस electric Bajaj pulsar बाइक को फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 3 घंटा लगता है और नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 5 घंटा लगता है लेकिन कोई भी मोड पर एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक आपको 150 किलोमीटर तक सफर करा सकती है.

इस electric Bajaj pulsar बाइक की फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ, वाईफाई ,फास्ट चार्जिंग, राइडिंग मोड़ और नेवीगेशन और इसके बाद इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडियो मीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम शामिल हो सकते हैं जब यह electric Bajaj pulsar लॉन्च होगी तो इस बाइक में कुछ और भी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं