भारत में किसी निवेश पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है तो वो है Fixed Deposit. यह बैंक वाली एंड नॉन बैंक वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) एक लोकप्रिय निवेश विकल्प माना जाता रहा है. यह निवेश सबसे ज्यादा सुरक्षित होता है. सभी बैंक सरकारी या फिर गैर सरकारी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह का स्कीम पर व्याज दर लांच करती रहती है. हाल ही में कुछ बैंकों ने 7 दिन से 12 महीने की एफडी पर 8.75% तक का ब्याज दर देने की घोषणा की है.
FD में दिया गया यह ब्याज दर निवेशकों के लिए एक आकर्षक स्कीम लग रहा है. जो लोग अभी निचे का सोच रहे है उनके लिए ये यह एक शानदार अवसर होने वाला है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) का. यह बैंक वर्तमान में अपने FD ग्राहकों के लिए कम अवधी वाले स्कीम पर सबसे ज्यादा व्याज दे रही है.
Jana Small Finance Bank सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर एक साल तक की अवधि के इन्वेस्टमेंट पर शानदार 3% से 8.50% के बीच ब्याज दे रहा है. यह दर वर्तमान में सबसे ज्यादा है. इस बैंक के शानदार स्कीम के तहत अगर कोई ग्राहक अपना FD 365 दिन के लिए इस बैंक में करते है तो उनको 8.60% के व्याज दर से रिटर्न मिलेगा. लेकिन इन्वेस्मेंट का अमाउंट 2 करोड़ से कम होना चाहिए.
इस जाना स्माल बैंक की दूसरी स्कीम के बात करे तो 181-364 दिनों अवधी वाले फिक्स्ड डिपाजिट के लिए कुल 8.10% का रिटर्न दे रहे है. लेकिन FD की रकम 2 करोड़ से कम होनी चाहिए. अगर आपको 2 करोड़ से ज्यादा FD करना है तो आपको 7.05% का रिटर्न मिलेगी.