बिहार में आज के दिन सोने और चांदी के दाम में तेजी-मंदी का माहौल रहा. बता दें की बीते कई दिनों में सोना और चांदी का रेट लगातार गिर रहा था. लेकिन आज नया रेट जारी होते हुए सोना में भाव में उछाल की खबर आई. मई महीने के तुलना में जून के लगभग 3 से 4 हजार रुपया प्रति 10 ग्राम सोना सस्ता हो गया है.
आज का 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 66,310 रुपये चल रहा है. वहीं बीते दिन 22 कैरेट सोना का भाव 66,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इससे यह पता चलता है की सर्राफा बाज़ार में सोना के ताज़ा रेट में हल्की गिरावट देखि गई है.
अब बात करते है शुद्ध सोने की जो 24 कैरेट होती है तो 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत भी बदली और आज यह 72,340 रुपये है. पिछले दिन के ट्रेडिंग सेशन में यह रेट 72,330 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में इस तरह की छोटी-मोटी बदलावें निरंतर होती रहती हैं.
चांदी की बात करें तो चांदी में तो पिछले कई दिनों से भारी गिरावट हो रही है. एक समय था जब चांदी 99 हजार रुपया प्रति किलो मिल रहा था. वहीं आज एक किलो चांदी का रेट 89,900 रुपये हो गया है. कल यह 90,000 रुपये प्रति किलो था.