पटना स्थित पाटलिपुत्र सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की दरों में अचानक गिरावट दर्ज की गई है. जो लोग अभी सोना और चांदी में निवेश करने का सोच रहे है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका मिल रहा है. सर्राफा बाज़ार के सभी खरीददारों के लिए एक सुनहरा अवसर पैदा हो गया है. जो लोग सोना खरीदने का मन बना रहे थे उनके लिए यही सही मौका है. यदि अब सोना नहीं खरीदा तो दुबारा ऐसा मौका मिलना मुश्किल हो सकता है.
विशेषग्य का कहना है की सावन महीने में सोना और चांदी में बड़ी उछाल की सम्भावना है. वर्तमान के पिछले दो दिनों से सोना और चांदी सुस्त पड़ गया है. इस सुस्ती की वजह घटती हुई सोने की डिमांड है. लेकिन अमेरिका में व्याज दर बढ़ने वाले है जिसके वजहसे सोना में अगस्त के महीने में काफी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है.
चांदी की दरों में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है. 18 जुलाई को चांदी के रेट में 1,300 रुपये की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. 17 जुलाई को चांदी का भाव 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम था. जबकि आज इसका भाव 94,600 रुपये हो गया है. चांदी की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई है. निवेशकों के लिए यह एक अच्छा अवसर बन गया है.
पिछले कुछ दिनों में पटना के पाटलिपुत्र के सर्राफा बाज़ार में सोने और चांदी की कीमतों में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखा गया है. कल 24 कैरेट सोने की कीमत में 160 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. जिससे इसका भाव 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 74,880 रुपये हो गया. 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 150 रुपये की गिरावट आई है. पिछले दो दिनों से धीमी रफ़्तार में गिरावट देखि जा रही है.
मालूम हो की बीते 17 जुलाई को 24 कैरेट सोना 75,000 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा था. जबकि आज इसका भाव 74,880 रुपये पर आ गया है. सभी मार्केट एक्सपर्ट मान रहे है की यह सही मौका है सोना में निवेश का.