New Vande Bharat Train From Muzaffarpur Bihar: अभी कुछ ही दिन पहले पटना से दिल्ली के लिए एक शानदार वन्दे भारत ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई थी. यह पटना से दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन का सफ़र मात्र 9 घंटे का होगा. इससे लोगो का कम कम 4 घंटे की बचत हो पायेगा. अब उसी लिस्ट में मुजफ्फरपुर से दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन का नाम भी जुड़ गया है. मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन जल्दी ही शुरू होने वाला है.

पूर्व मध्य रेल द्वारा लगभग 11 रूटों पर वन्दे भारत और अमृत भारत ट्रेन की परिचालन की घोषणा की थी. जिसमे मुजफ्फरपुर से दिल्ली के अलावा दरभंगा, जयनगर, रक्सौल इत्यादि जगहों से वन्दे भारत ट्रेन की परिचालन की बात हुई थी. यात्रियों की बढती संख्या के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है. काफी लम्बे समय से इस रूट पर वन्दे भारत की मांग चल रही थी. अब इसे पूरा होने का समय आ गया है.

बता दें की वन्दे भारत की अधिकतम रफतार 160KM/hour है. मुजफ्फरपुर से दिल्ली की दुरी 1100 किलोमीटर के आसपास है. तो यह वन्दे भारत ट्रेन अगर 130 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से भी चलती है तो मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुचने में मात्र 8.4 घंटे का वक्त लगेगा. जहाँ एक तरफ अभी के सामान्य ट्रेन इस सफ़र को पूरा करने के लिए कम से कम 20 घंटे का समय ले लेती है. इससे लोगो का काफी समय बचेगा.

इस रेल रूट केलिए कई जगह स्टॉपेज हो सकती है. हाजीपुर, सिवान, छपरा, लखनऊ , कानपूर प्रमुख ठहराव होगा. आधिकारिक घोषणा के बाद स्टॉपेज की पुष्टि की जाएगी. कई बिहार वाशियों के लिए 8 घंटे में मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुचना एक सपने के तरह होगा. लेकिन ये सपना जल्दी ही पूरा होने वाला है.

हालाँकि मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए वन्दे भारत ट्रेन कब से चलाई जाएगी इसकी अभी तक कोई आधिकारी घोषणा नहीं हुई है. मुजफ्फरपुर दिल्ली रूट पर छोटे पुलिया, गार्टर , फाटक और स्टेशन की आधुनिकीकरण का काम शुरू हो गया है. इस वन्दे भारत के किराया पर भी कोई निर्णय नही लिया गया है. मुजफ्फरपुर से दिल्ली वाली वन्दे भारत ट्रेन स्लिपर होगी या चेयर कार इस पर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...