बिहार में बढ़ते औद्योगिक वातावरण: बक्सर में कोका-कोला का बॉटलिंग प्लांट, 1235 करोड़ का निवेश

बिहार में औद्योगिक विकास के दिशा में आये दिन कुछ न कुछ होते ही रहता है. बिहार अब पूरी तरह से विकास की पटरी पर आ चूका है. अब वो दिन दूर नहीं जब यहाँ के प्रतिभाशाली युवा अपने ही राज्य में रोजगार करेंगे और किसी दुसरे राज्य जाने की जरुँत नहीं होती. जी हाँ दोस्तों बिहार के बक्सर जिले के नवानगर में कोका-कोला कंपनी का एक बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है. अब बिहार में में औद्योगिक वातावरण को पूरी तरह से बन चूका है.

बात दें की बिहार के बुक्सार जिले के नवानगर में इस इस प्लांट के लिए कंपनी 1235 करोड़ रुपये का भारी निवेश कर रही है. यह कोका कोला की फ्रेंचाइजी कंपनी होगी. कोका-कोला के इस बॉटलिंग प्लांट के लिए बक्सर के नवानगर में 65 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है. अब इस भूमि पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. इस बॉटलिंग प्लांट के लगने के बाद कई हजारों युवा को रोजगार मिल पायेगा.

बिहार में उद्योग विभाग लगातार निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है. अभी बीते ही दिन दरभंगा मिला में IT Park की चर्चा हुई थी. वहां भी MNC कंपनी को निवेश के लिए आकर्षित किया जा रहा है. इसके अलावा बिहार में एक सुपर कंप्यूटर भी बनकर तैयार हुआ है. तो बिहार में विकास का पूरा माहौल भी बन गया है. अब वो दिन दूर नहीं जब दुसरे राज्य से युवा हमारे राज्य में काम की तलाश में आयेंगे.

3.24 लाख सीएस प्रतिदिन की क्षमता

बिहार के बक्सर में बन रही इस नए बॉटलिंग प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 3.24 लाख केस (CS) होगी. यह प्लांट कोका-कोला के विभिन्न उत्पादों की बॉटलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.