यूपीएससी की परीक्षा एक ऐसा परीक्षा है जिसे पास करने के लिए परीक्षार्थी को काफी मेहनत करनी परती है. तब पर भी बहुत सारे परीक्षार्थी को यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हो पाते है. लेकिन आज के इस न्यूज़ में हम आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है. जो आईएएस अधिकारी बनने के अमेरिका में लगी अच्छी नौकरी को छोड़ दिए थे. जिसका नाम IAS विनायक महामुनि (IAS Vinayak Mahamuni) है.

मिली जानकारी के मुताबिक आपको हम बता दे की IAS विनायक महामुनि महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं. जो साल 2012 में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी आईबीएम (IBM) में लगभग 3 साल तक नौकरी किये थे. हालांकि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने यह नौकरी छोड़ दिए.

IAS विनायक ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी साल 2015 से शुरू कर दी थी. जिसमे वह एक साल पुणे में कोचिंग जॉइन कर इसकी तैयारी की थी. उसके बाद वः साल 2016 में दिल्ली जाकर इसकी तैयारी किये लेकिन वहां कोई क्लास जॉइन नहीं की थी. इसके बाद वह अपने घर लातूर में रहकर सेल्फ स्टडी से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगे.

जिसके बाद विनायक महामुनि ने UPSC के चौथे प्रयास में यूपीएससी प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा जिसमे वह दोनों क्लियर कर ली थी लेकिन इंटरव्यू में असफल हो गए थे. हालाकिं इसके बाद भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और साल 2020 के UPSC परीक्षा के पांचवे प्रयास में पुरे ऑल इंडिया में 95वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनकर अपने सपने सहित अपने पुरे परिवार के सपने को पूरा कर दिए.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...