IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिष्ठित खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रतिभा केवल उनके बल्लेबाजी कौशल तक सीमित नहीं है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में विराट ने अपनी सूझबूझ और रणनीतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में उनके बल्ले से रनों की बरसात हुई और विदेशी धरती पर उन्होंने अपनी जुझारू पारी से टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

सीरीज के दूसरे मैच में विराट (Virat) ने एक अनोखी रणनीति के साथ दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज डीन एल्गर को चकमा दिया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक विशेष ‘गुरुमंत्र’ दिया जिससे टीम इंडिया को एल्गर का विकेट मिला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

IND vs SA: केप टाउन में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर डीन एल्गर (Dean Elgar) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला जल्द ही असफल हो गई। जब पहले पारी के छठे ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस विकेट के पीछे विराट (Virat) की रणनीति का बहुत बड़ा हाथ था।

विराट ने पांचवें ओवर की समाप्ति पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शॉर्ट लेग पर खड़े होने का सुझाव दिया। इससे पहले दो गेंद डॉट फेकी गई थीं। लेकिन तीसरी गेंद पर एल्गर ने दबाव में आकर गलती शॉट खेली और बोल्ड हो गए। इस घटना ने न केवल एल्गर की पारी का अंत किया बल्कि विराट की रणनीतिक सोच का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।

IND vs SA: इस विकेट का अहम बात यह था कि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने ऑफ स्टम्प के बाहर एक ऐसी गेंद डाली जिस पर एल्गर ने कट शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे स्टंप्स पर जा लगी। इस तरह डीन एल्गर की 15 गेंदों में 4 रन की पारी समाप्त हुई।इस विकेट से डीन एल्गर निराश नजर आए क्योकिं खासकर यह उनका आखिरी टेस्ट मैच भी था।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...