IND vs SL: कल यानि महिला टीम का एशिया कप 2024 का फाइनल मैच था जो भारत और श्रीलंका के बिच हुई थी. वही कल ही टीम इंडिया का पुरुष टीम का t20 मैच श्रीलंका के खिलाफ था. हालाकिं महिला टीम का एशिया कप 2024 का फाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना परा मगर दूसरी तरफ उसका बदला पुरुष टीम ने अपनी जबरदस्त जीत से लिया.
कल भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहाँ पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वही पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए. वही इस मैच में भारतीय टीम को 162 रनों का लक्ष्य मिला.
हालाकिं भारतीय टीम जब बल्लबाजी करने मैदान पर आये और सिर्फ 3 गेंद ही खेले तो मैदान पर बारिश शुरू हो गई. जिसके चलते इस मैच में भारतीय टीम को DLS Method के अनुसार 8 ओवर में 78 रनों का लक्ष्य मिला. हालाकिं इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के विष्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत इस मैच को 6.3 ओवर में ही 7 विकेट शेष रहते ही इस मैच को अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर इस सीरिज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली और इस सीरिज को अब लगभग अपने नाम भी कर लिए. वही इस मैच में भारत की तरफ से रवि बिश्नोई को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले जिसके चलते इनको इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला वही इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले.