IND vs SL: बीते दिनों पहले श्रीलंका टीम ने भारतीय टीम को वनडे सीरिज में 2-0 से हराकर टीम इंडिया के द्वारा बनाये गए 27 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अभी से लगभग 27 सालों पहले श्रीलंका टीम ने भारत को वनडे सीरिज में मात दी थी. वही 27 साल बाद टीम इंडिया को अब रोहित शर्मा के कप्तानी में श्रीलंका टीम के खिलाफ इस वनडे सीरिज में हार का सामना करना पर गया. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इस ODI सीरीज में शर्मनाक हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस के सामने कई सारे बाते बोली हैं जिससे ये तो साफ होता है कि अब वह वनडे टीम में बड़े बदलाव करने वाले हैं. अब वनडे टीम से उन खिलाड़ियों की छुट्टी करेगी जो इस सीरिज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. आगे उन्होंने कहा है कि अब वो परिस्थितियों के अनुसार टीम चयन के लिए एक बार भी नहीं सोचेंगे.
उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बोले ” हमें यह सोचने की जरूरत है कि कौन से खिलाड़ी इस तरह की पिचों पर खेल सकते हैं, लेकिन आपको लगातार मौके देने की भी जरूरत है, क्योंकि एक या दो मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं है. यह एक खराब सीरीज रही और हमें इसे स्वीकार करना होगा.” वही कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच में टाई होने को लेकर भी काफी निराशा व्यक्त की थी.
कप्तान रोहित शर्मा ने ताए मैच को लेकर अपने बयान में कहा कि ‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने कहां गलतियां कीं ‘हमारे सामने पहले भी ऐसी समस्याएं आई हैं, जब गेंद थोड़ी घूम रही थी. मैं देख सकता हूं कि खिलाड़ी नेट्स में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और वे अलग-अलग शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें यह जानना होगा कि लय कैसे बनाए रखें. हम तीन बार विफल रहे. हमें वह पहला मैच जीतना चाहिए था जो टाई रहा.’