अगर आप भी कोई तगड़ी इंजन वाली कार खरीदने के लिए सोच रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही बढ़िया होने वाले है. क्योकिं आज के इस खबर में Honda कंपनी की तगड़ी इंजन वाली Honda Elevate कार के बारे में बताने जा रहे है. इस कार में 1498cc का धांसू इंजन दिया गया है. जो 119.35bhp की अधिकतम पॉवर और 145 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. इंजन के साथ – साथ इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिए गए है.
Honda Elevate कार भारतीय बाजारों में चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है. वही इस कार की कीमत के बारे में बात करे तो यह कार दिल्ली में 11.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत से शुरू होती है और वही टॉप मॉडल कार की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 16.51 लाख रुपये तक जाती है. भारतीय बाजारों में यह कार 31,565 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है.
Honda Elevate कार की आधुनिक फीचर्स में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. वही इस कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Honda Elevate कार एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं. वही इस स सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 458 लीटर का बूट स्पेस और 220 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. भारतीय बाजारों में Honda Elevate कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सोनेट, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसे ब्रांडेड कारों से होगा.