Toyota Taisor SUV: दुनिया के लोकप्रिय कार निर्माता कंपनियों में से एक Toyota जिसके वाहन का हर कोई दीवाना है. जो की कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इंडिया में ‘अर्बन क्रूजर टैसर’ नाम से ट्रेडमार्क फाइल की है. जिसके बाद इस SUV के चाहने वालों की धड़कने बढ़ गई है. की आखिर कैसी होगी Toyota Taisor SUV.

Toyota Taisor SUV
Toyota Taisor SUV

बताया जा रहा है की इसका उपयोग रीबैज्ड मारुति फ्रोंक्स के लिए किए हो सकता है. जैसा की आप सब को मालुम ही होगा की फ्रोंक्स खुद Baleno वाले प्लेटफॉर्म पर निर्मित है. जो की Toyota Taisor SUV में फ्रोंक्स जैसा लेआउट होगा.

आपको बता दे की Toyota Taisor SUV को लेकर कहा जा रहा है की इसमें फ्रोंक्स वाले फीचर्स देखने को मिल सकते है. Toyota Taisor SUV में 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल दिया जा सकता है. इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग भी होगा.

इतना ही नही दोस्तों Toyota Taisor SUV में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिलेगी. Toyota Taisor SUV में 1.2-लीटर K-सीरीज़ का पेट्रोल इंजन भी मिल रहा है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स भी दिया गया है.