चार पहिया वाहन के मामले में देश की लोगों की सबसे पसंदीदा कंपनी Maruti की है. जो अपनी कम बजट और काबिलियत से अभी भी देश के बहुत सारे लोगों के दिलो पर राज करते है. Maruti कंपनी की हर कार लोगों को पसंद बनी रहती है. वही Maruti कंपनी हाल ही में अपनी ग्राहकों को खुश रखने के लिए अपनी सबसे धांसू Maruti Celerio कार पर एक 57 हज़ार का बड़ा डिस्काउंट दे रहे है.
Maruti कंपनी अपनी ग्राहकों लिए इतना बड़ा डिस्काउंट ऑफर साल 2024 के जून महीने से ही दे रहे है. वही बात करे Maruti Celerio कार की कीमत के बारे में तो इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.09 लाख रुपये तक जाती है. वैरिएंट की बात करे तो Maruti Celerio कार मार्केट में चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट में उपलब्ध है.
Maruti Celerio कार की स्पेसिफिकेशन के रूप में इसमें 998cc का धांसू इंजन दिया गया है. जो 55.92 – 65.71Bhp की पॉवर और 82.1 Nm – 89 Nm की मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प उपलब्ध है. Maruti की इस कार में 32L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 26Kmpl की शानदार माईलेज देती है.
फीचर्स के रूप में Maruti Celerio कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री और सेफ्टी फीचर्स के रूप में इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं. वही मार्केट में Maruti Celerio कार का मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगन आर और सिट्रोएन सी3 जैसी धांसू कारों से होगा.