Maruti कंपनी का चार पहिया वाहन को लोगों द्वारा काफी पसंद बहुत पहले से किया जा रहा है. मगर आज के इस खबर में हम Toyota कंपनी की लग्जरी लुक वाली Toyota Taisor कार के बारे में बताने जा रहे है. जो मार्केट में दस्तक देते ही Maruti कंपनी की सबसे बेस्ट कार Maruti Ertiga की हेकड़ी निकाल दी है. भारतीय बाजारों में यह कार पांच वेरिएंट्सः ई, एस, एस प्लस, जी और वी वैरिएंट में उपलब्ध है.
वही दिल्ली में Toyota Taisor कार की बेस वैरिएंट की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 7.74 लाख रूपए से शुरू होती है जबकि इस कार की टॉप वैरिएंट की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 13.04 लाख रूपए है. भारतीय मार्केट में यह एसयूवी कार पांच मोनोटोन कलर ऑप्शनः लुसेंट ऑरेंज, स्पोर्टिन रेड, कैफे व्हाइट, एंटिसिंग सिल्वर, गैमिंग ग्रे, और तीन ड्यूल-टोनः रेड, सिल्वर और व्हाइट कलर में उपलब्ध है.
Toyota Taisor कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और क्रूज कंट्रोल जैसे कई डिजिटल फीचर्स दिए गए है. वही इस कार में लोगों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Toyota Taisor कार में 998cc से लेकर 1197cc का धांसू इंजन दिया गया है. जो 76.43 से 98.69bhp की अधिकतम पॉवर और 147.6 Nm से 113 Nm की अधिकतम मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. इंजन के साथ – साथ इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की सुविधा भी दी गई है. भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसे लाजवाब कारों से है.