अगर आपने भी अपने लिए SSY, पीपीएफ और NPS बचत योजना ने निवेश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. इन सभी छोटी बचत योजना में पैसा जमा करने की तारीख नजदीक आ रही है. अगर समय से इनमे मिनिमम राशी जमा नहीं की गई तो आपको पेनल्टी लग सकता है. तो आइये शुरू करते है बारी बारी से.

सबसे पहला है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): सुकन्या समृद्धि योजना एक विशेष निवेश योजना है जो लड़कियों के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय सरकार द्वारा प्रदान की गई है। इस योजना में 31 मार्च तक निवेश की अंतिम तिथि तय की गई है. इसमें न्यूनतम राशि 250 रुपये तय किये गए है. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 250 रुपये का निवेश जरुरी हो जाता है. अगर एक वित्तीय वर्ष में 250 रुपये जमा नहीं किये गए तो इस अकाउंट को इनएक्टिव कर दिया जायेगा.


दूसरा है पीपीएफ (Public Provident Fund) : एक प्रमुख निवेश योजना है जो सरकार द्वारा प्रबंधित की जाती है। यह योजना लंबे समय तक निवेश करने और समृद्धि बनाने का माध्यम प्रदान करती है। पीपीएफ में प्रतिवर्षीय निवेश की आवश्यकता होती है. इस निवेश के तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में  500 रुपये मिनिमम जमा कराने होते है.


तीसरा है नेशनल पेंशन सिस्टम: NPS एक अन्य वित्तीय निवेश योजना है जो भारतीय सरकार द्वारा प्रबंधित की जाती है। इस योजना के तहत निवेश करने पर निवेशकों को करों से छूट मिलती है। इस स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में कम से कम  1,000 रुपये की राशी जमा करना अनिवार्य होता है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...