बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. खबर मिल रही है की आगामी दिवाली से पहले बिहार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जी हां दोस्तों बता दें की राजधानी पटना से भोपाल और मुंबई के लिए अब वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन की परिचालन शुरू होगी. वर्तमान में राजधानी पटना से जो भी वन्दे भारत ट्रेन की परिचालन हो रही है वे सभी चेयर कार ट्रेन है. लेकिन अब स्लीपर वन्दे भारत भी आने वाली है.
आपको बता दें की सबसे पहले स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन दिल्ली और मुंबई के बीच चलाई जाएगी. उसके बाद पटना और मुंबई के अलावा पटना और भोपाल के बीच शुरू की जाएगी. वर्तमान में पटना से भोपाल के बीच कोई भी डायरेक्ट ट्रेन नहीं है, लेकिन इस स्लीपर ट्रेन के चल जाने से काफी लोगो को भोपाल आने जाने में सहूलियत होगी.
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पटना वन्दे भारत की ट्रायल जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी. कोच और रेक मिलने का इंतजार हो रहा है. वहीँ बिहार से मुंबई के लिए सीधी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही शुरू होगी. खास बात यह है कि अभी तक भोपाल से पटना के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है लेकिन इस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुरू होने से यह कमी पूरी हो जाएगी.
इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे. इस ट्रेन को सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है. जैसे ही रैक उपलब्ध होंगे इसका ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लखनऊ के लिए भी शुरू की जाएगी.