बिहार की राजधानी पटना के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. जानकारी मिल रही है की पटना में एक तीसरा कॉरिडोर बनाने को लेकर विचार विमर्श शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार पटना मेट्रो अपनी सेवा अप्रैल 2026 से शुरू कर देगी. लेकिन अब तीसरा कॉरिडोर बनेगा जो पटना एयरपोर्ट से पटना सिटी तक चलेगी. पहले ही दो कॉरिडोर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है.
यह नया कॉरिडोर जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट (पटना एयरपोर्ट) से पटना सिटी के बीच चलाई जाएगी. पटना मेट्रो परियोजना का उद्देश्य शहर के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ना है. इस उद्देश्य में पटना सिटी और एयरपोर्ट के बीच मेट्रो चलाना काफी जरुरी है. इस कॉरिडोर की DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार की जा रही है.
मालूम हो की वर्तमान में पटना मेट्रो के कॉरिडोर 2 के पटना जंक्शन से ISBT बस अड्डा के बीच मेट्रो का निर्माण चल रहा है. बीते कुछ दिन पहले ही मोइनुल हक़ स्टेडियम के पास वाला अंडर पास सुरंग का काम ख़त्म कर लिया गया . अब पटना विश्वविद्यालय से गाँधी मैदान के बीच अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. यह रूट पटना जंक्शन से पटना ISBT बस अड्डा के लिए होगी. इसकी कुल लम्बाई 14 किलोमीटर होगी. इसमें 12 स्टेशन होंगे.
वहीँ दूसरा कॉरिडोर दानापुर से खेमनी चक के बीच बनाया जा रहा है. इस कॉरिडोर की कुल लम्बाई 18 किमी होगी. इस रूट पर कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे. मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद इसे रेड लाइन कहा जायेगा. और पटना जंक्शन से ISBT वाले लाइन को ब्लू लाइन कहा जायेगा.